मतदाता जागरूकता के लिए अनूठा हस्ताक्षर अभियान,4 किलोमीटर कपड़े में 6 लाख लोगों ने किए हस्ताक्षर

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

कवर्धा। लोकतंत्र के महापर्व में कबीरधाम जिले के सभी ग्रामों के मतदाताओं को एक सूत्र में बांधते हुए शत-प्रतिशत मतदान के लिए अनूठा हस्ताक्षर महाअभियान चलाकर जोड़ा गया. हस्ताक्षर अभियान में जिले के लगभग 6 लाख नागरिकों ने 4 किलोमीटर कपड़े में हस्ताक्षर कर 26 अप्रैल को मतदान के लिए प्रेरित किया.

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने मंगलवार को स्वामी करपात्री आउटडोर स्टेडियम में हस्ताक्षर अभियान का समापन किया. इस आभियान के तहत जिले के सभी गांव में पहुंचकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इसके लिए प्रत्येक गांव में कपड़े पर उन गांव के मतदाताओं ने हस्ताक्षर किया. इसके बाद सभी गांव के मतदाताओं ने हस्ताक्षर किए कपड़े को जोड़ा गया. जोड़ने के बाद इन हस्ताक्षर किए गए कपड़े की लंबाई लगभग 4 किलोमीटर है. इस महाअभियान में जिले के सभी गांव के मतदाताओं ने हस्ताक्षर कर यह संदेश दिया की लोकतंत्र के पर्व में हम सब काम छोड़कर पहले मतदान करने की जिम्मेदारी को निभाएंगे.

Share this Article

You cannot copy content of this page