मोदी आज छत्तीसगढ़ में, कई सभाएं करेगे संबोधित, राजभवन में करेंगे रात्रि विश्राम

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

Modi in Chhattisgarh today: रायपुर। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए राजनीतिक दलों की तैयारी जोर शोर से हो रही है. इसी कड़ी में आज दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिन के दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे. पीएम यहां अलग अलग जिलों में 3 सभाएं संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है. उनके दौरे को लेकर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह है.

Modi in Chhattisgarh today: जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर करीब 2:45 बजे सक्ती पहुंचेंगे. यहां वे जनसभा करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री 4.50 बजे धमतरी में आयोजित जनसभा में शामिल होंगे. जिसके बाद वे रायपुर लौट आएंगे। पीएम मोदी रायपुर राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. और 24 अप्रैल को सरगुजा में सभा करेंगे. दोपहर 12.30 बजे रायगढ़ एयरपोर्ट से जबलपुर होंगे रवाना.

Share This Article