बालोद में बोलीं प्रियंका गांधी- देश में चल रही दिखावे की राजनीति…!
बालोद. कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंची. रविवार को उन्होंने बालोद में चुनावी सभा को संबोधित किया. प्रियंका गांधी ने देश के किसानों, आदिवासियों के मेहनत के बल पर हमारा देश बना है. देश की जनता अगर एकजुट नहीं होती तो हमे आजादी नहीं मिलती. संविधान से आपको अधिकार मिला है. आपको वोट डालने का अधिकार संविधान ने दिया है. चुनाव के मौके पर दो बहुत जरूरी मुद्दों को अपने मन में रखे. देश का भविष्य क्या होगा और आपकी मेहनत और संघर्ष की सुनवाई हो रही है या नहीं. बहनें समझती हैं महंगाई कितनी बढ़ गई है. बेरोजगारी आज कितनी बढ़ गई है, यह एक बड़ी समस्या है. किसान भी महंगाई से जूझ रहा है. पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं. इन समस्याओं को छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस की सरकार थी, उसी सुलझाने की कोशिश कर रही थी. आदिवासियों को अपनी जमीन वापस दी गई.
प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार बदली तो बीजेपी आई. फिर राशन के चावल में कटौती होने लगी. गोबर की खरीदी बंद कर दी गई. बीजेपी ने कोई सुविधा नहीं दी. कोई रोजगार नहीं. तो ऐसे भारत विकसित नहीं होगा. किसान कर्ज में डूब रहे हैं. कांग्रेस चाहती है एमएसपी कानून बन जाए. कांग्रेस की सरकार ने संस्कृति की रक्षा की है. बीजेपी आपके अधिकारी को कमजोर करने की कोशिश कर रही है. बीजेपी संविधान को बदलने की बात कर रही है.प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी की 10 सालों की सरकार में लोगों का जीवन नहीं बदला. बीजेपी सरकार की नीयत सही नहीं है. बीजेपी सच्चाई पर नहीं उतरेगी. देश में दिखावे की राजनीति हो रही है.

Editor In Chief