अकलतरा क्षेत्र में धर्मांतरण और बन रहे चर्च को लेकर हो रहे विवादों को सुलझाने एसडीएम ने किया निरीक्षण..!

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा क्षेत्र में धर्मांतरण और बन रहे चर्च पर आज अकलतरा एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी व पटवारी के साथ हिंदू रक्षा वाहिनी व ग्रामवासियों के साथ स्थल निरीक्षण कर दूसरे पक्ष को समझाईश दी गई है । दूसरे पक्ष ने भी इस तरह के धर्मांतरण और चर्च न बनाने हामी भरी है । मिली जानकारी अनुसार 18 अप्रैल को हिंदू वाहिनी सेना अकलतरा द्वारा एस डी एम और अकलतरा थाना क्षेत्र प्रभारी को आवेदन देकर आग्रह किया था कि कल्याणपुर के आश्रित ग्राम पंचायत में चर्च बनाया जा है और भोले भाले लोगों को गुमराह कर, बीमारी का भय, और अनेक प्रकार के लालच देकर धर्मांतरण और मतांतरण किया जा है

और दर्रिटांड में बनाया जा रहा चर्च भी इस क्षेत्र में बसे भोले भाले लोगों का धर्मांतरण और उसी उद्देश्य से बनाया जा रहा है । हिंदू वाहिनी सेना का कहना है कि इस क्षेत्र में लोगों को भावनात्मक रूप से दबाव बनाकर धर्मांतरण और चर्च को बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । इस मामले में एसडीएम विक्रांत अंचल ने दूसरे पक्ष को कानूनी रूप से समझाइश दी है और और विवादित स्थिति पैदा नहीं करने की अपील की है

Share This Article