कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

 रायपुर । राजनीतिक दलों के नेताओं के लिए इस बार किसी परीक्षा से कम नहीं होंगे। इसके आधार पर छोटे राजनीतिक नेताओं का भविष्य भी तय होगा।  क्योंकि इस बार के चुनाव में सभी राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता इस बार गौर जरूर करेंगे कि आखिरकार किस वार्ड या बूथ स्तर पर कितने मत पड़ेंगे।इसी कड़ी में कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। जहां वे प्रियंका गांधी की जनसभा की तैयारियों का जायजा लेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

बता दें कि आज कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। दोपहर 2.30 बजे वे रायपुर पहुंचेंगे। जहां वे एयरपोर्ट से ही सीधे राजनंदगांव के लिए रवाना होंगे। राजनंदगांव और दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर प्रियंका गांधी की जनसभा की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे।इसके साथ ही वे लोकसभा चुनावा के मद्देनजदर जनसभा को संबोधित करेंगे साथ ही प्रत्याशों में चुनावी हुंकार भरेंगे।

Share This Article