आबकारी घोटाला मामला : अनवर, अरविंद और अरुण को आज फिर कोर्ट में पेश करेगी ACB-EOW टीम

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

रायपुर : छग के बहुचर्चित आबकारी घोटाले मामले के गिरफ्तार आरोपियों को आज ईओडब्ल्यू की टीम  कोर्ट में करेगी पेश। ईओडब्ल्यू तीनों को दोपहर 3 बजे के बाद विशेष अदालत में पेश करेगी। अनवर और अरविंद की 14 दिन की रिमांड पूरी हो गई हैं. दोनों को न्यायिक रिमांड में जेल भेजा जा सकता है। जबकि और पूछताछ के लिए अरुणपति का रिमांड लिया जा सकता है. ईओडब्ल्यू ने रिमांड के दौरान तीनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की है,

लेकिन उनसे ज्यादा जानकारी नहीं मिली है. तीनों से पूछताछ में कोई नया तथ्य भी नहीं मिल पाया है. हालांकि उनके घरों से जब्त दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच की जा रही है. इस बीच चर्चा है कि ईओडब्ल्यू जल्द कुछ और लोगों के यहां छापेमारी कर सकती है।

Share this Article

You cannot copy content of this page