मुफ्त सिलेंडर,एमएसपी, NRC- UCC ना लागू होने देने की कसम, टीएमसी ने जारी किया अपना घोषणा पत्र

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र  जारी कर दिया है। पार्टी के नेता डेरेक ओ ब्रायन समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने घोषणापत्र जारी किया। अपने घोषणा पत्र में टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में NRC और UCC लागू नहीं होने देने की बात कही है। इसके साथ ही मतदाताओं को लुभाने के लिए कई अनेक घोषणा की है।

पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें लिखा गया है कि ‘हमे लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणापत्र जारी करते हुए खुशी हो रही है। दीदी की शपथ के साथ हम हर भारतीय को रोजगार की गारंटी, सभी को घर, मुफ्त एलपीजी सिलेंडर, किसानों को एमएसपी, एससी-एसटी और ओबीसी छात्रों को छात्रवृत्ति देने की कसम खाते हैं। हम साथ में भाजपा के जमींदारों को उखाड़ फेकेंगे और सभी के सम्मानित जिंदगी सुनिश्चित करेंगे।’

टीएमसी के घोषणापत्र के बड़े एलान

सीएए कानून को निरस्त करने और एनआरसी को लागू न होने देने का वादा
देश में कहीं भी समान नागरिक संहिता को भी लागू नहीं करने का भी वादा
सभी नौकरी कार्ड धारकों को 100 दिन की रोजगार गारंटी देने की बात
कामगारों को एक दिन की न्यूनतम मजदूरी 400 रुपये प्रतिदिन देने की बात
बीपीएल परिवारों को हर साल 10 एलपीजी सिलेंडर मुफ्त
सभी राशन कार्ड धारकों को हर महीने पांच किलो राशन मुफ्त
राशन की होम डिलीवरी की जाएगी। जिसका कोई चार्ज नहीं लगेगा
एससी,एसटी और ओबीसी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए मिलने वाली छात्रवृत्ति की रकम बढ़ाने का वादा
60 साल से ऊपर की उम्र के बुजुर्गों को हर महीने 1000 रुपये की पेंशन

Share This Article