Aaj Ka Panchang: आज 16 अप्रैल 2024 का शुभ मुहूर्त, पढ़ें दिशाशूल, तिथि और शुभ कार्य

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

Aaj ka Panchang /  हिंदू धर्म में किसी भी काम को शुभ दिन, शुभ तिथि, शुभ मुहूर्त देखकर शुरू किया जाता है. इन सबके बारे में जानने के लिए पंचांग की जरूरत पड़ती है. जिसकी मदद से आप आने वाले दिनों के शुभ और अशुभ समय के साथ सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय, चन्द्रास्त, ग्रह, नक्षत्र आदि के बारे में सारी जानकारी ले सकें. आइए इस पंचांग की मदद से आज 16 अप्रैल 2024, दिन मंगलवार के उस समय की जानकारी लेते हैं. जिसमें आपके काम बिना परेशानी के पूरे हो सकते हैं.

16 अप्रैल 2024 का पंचांगः

वारः मंगलवार विक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946 माह/ पक्ष: चैत्र मास – शुक्ल पक्ष तिथि : अष्टमी दोपहर 1:22 मिनट तक तत्पश्चात नवमी रहेगी . चंद्र राशिः कर्क राशि रहेगी. चंद्र नक्षत्र : पुष्य नक्षत्र रहेगा. योगः धृति योग रात्रि 11:15 मिनट तक तत्पश्चात शूल योग रहेगा. अभिजित मुहूर्तः प्रातः 11:45 से 12:30 तक. दुष्टमुहूर्त : कोई नहीं. सूर्योदयः प्रातः 5:58 सूर्यास्तः सायं 6:40 राहूकालः दोपहर 3:29 बजे से 5:04 बजे तक . तीज त्योहार: मेला नरी सेमरी मथुरा , अशोका अष्टमी , मेला मानसा देवी हरिद्वार. भद्राः नहीं है. पंचकः नहीं है.

आज का दिशा शूल

मंगलवार को उत्तर दिशा में दिशा शूल रहता है जिसमें यात्रा वर्जित रहती है. यदि यात्रा करना आवश्यक हो तो थोड़ा गुड़ खाकर चौघड़िया मुहूर्त में यात्रा प्रारंभ करें.

आज के चौघड़िया मूहर्त

  • चर चौघड़िया – प्रातः 9:08 से 10 :43 तक
  • लाभ चौघड़िया – प्रातः 10 :43 से दोपहर 12:29 तक
  • अमृत चौघड़िया – दोपहर 12:29 से 1:54 तक
  • शुभ चौघड़िया – दोपहर 3:29 से सायं 5:04 तक

आज रात्रि के चौघड़िया मूहर्त

  • लाभ चौघड़िया – रात्रि 8:04 से 9:28 तक
  • शुभ चौघड़िया – रात्रि 10:53 से 12:19 तक
  • अमृत चौघड़िया – रात्रि 12:19 से 1:45 तक
  • चर चौघड़िया – रात्रि 1:45 से 3:10

चौघड़िया मुहूर्त यात्रा के लिए विशेष रूप से शुभ है और अन्य शुभ कार्यों के लिए भी शुभ है.

Share this Article

You cannot copy content of this page