बिलासपुर। मेटाडोर चालक की लापरवाही से 19 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मेटाडोर सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, सेलर में रहने वाली सौम्या केवट अपने एक मित्र के घर खमतराई आई थी। इसी दौरान वह बिल्कुल सड़क के किनारे स्कूटी में बैठी थी। तभी खमतराई मोड़ से सरकंडा नवीन टेंट हाउस का ड्राइवर और कर्मचारी तेज रफ्तार में छोटा हाथी मेटाडोर लेकर पहुंचा। वाहन मोड़ते समय चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और बाउंड्री वॉल से सट कर खड़ी सौम्या को अपनी चपेट में ले लिया। इससे स्कूटी समेत सौम्या गिर गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
इधर दुर्घटना को अंजाम देने के बाद छोटा हाथी सहित उसका चालक भाग खड़ा हुआ। आसपास के लोगों ने जख्मी हालत में पड़ी सौम्या को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इधर पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर छोटा हाथी को चालक सहित जप्त कर लिया है। वहीं वाहन चालक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।
Editor In Chief