मोदी की गारंटी’ से अभिप्राय विपक्षी नेताओं को जेल में डालना है: पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ..!
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे तरीके से ऐक्टिव नजर आ रही हैं. वैसे बीते दिन पीएम मोदी की भी चुनावी रैली बंगाल में थी. रैली में पीएम ने कहा कि, चार जून के बाद भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यानी की पीएम इस बात से आशय ये था कि, चुनाव में जीत के बाद भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई होगी. अब पीएम के इस बयान पर सीएम ममता बनर्जी का पलटवार आया है. बांकुड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम ममता ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चार जून के बाद भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने के वादे का अभिप्राय है कि, विपक्षी नेताओं को लोकसभा चुनाव के बाद सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा. उन्होंने पीएम के इस बयान पर आपत्ति जताई. आइए आपको बताते हैं और क्या -क्या कहा मामता बनर्जी ने.
‘पीएम के बंगाल आने से कोई आपत्ति नहीं’
बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने बांकुड़ा में आयोजित रैली में कहा कि, ‘प्रधानमंत्री चुनावी सभा को संबोधित करने पश्चिम बंगाल आ रहे हैं. मुझे इससे कोई समस्या नहीं है, लेकिन जिस तरह से वह कह रहे हैं कि, लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भ्रष्टाचार को लेकर विपक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, वह अस्वीकार्य है.’
बीते दिन यानी रविवार को पीएम मोदी ने उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ये दावा किया था कि, ‘वह ‘भ्रष्टाचार हटाने’ की बात करते हैं जबकि विपक्ष ‘भ्रष्टाचार बचाने’ की बात करता है.’ उन्होंने वादा किया कि चार जून के बाद भ्रष्टाचार के खिलाफ और अधिक सख्त कार्रवाई की जाएगी.
‘मोदी की गारंटी से अभिप्राय विपक्षी नेताओं को जेल में डालना है’
पीएम के बयान पर ममता बनर्जी ने कहा, ‘क्या इस तरह प्रधानमंत्री को बात करनी चाहिए? क्या होगा अगर मैं कहूं कि, चुनाव के बाद भाजपा नेताओं को जेल में डाल दिया जाएगा? लेकिन मैं ऐसा नहीं कहूंगी क्योंकि यह लोकतंत्र में अस्वीकार्य है.’ वैसे उन्होंने ये भी आरोप लगा दिया कि, ‘वास्तव में ‘मोदी की गारंटी’ का अभिप्राय चार जून के बाद सभी विपक्षी नेताओं को जेल में डालना है.’
Today, Smt. @MamataOfficial visited Bankura for a Janasabha and the people embraced her with unparalleled enthusiasm.
The crowd erupted into cheers at the distant sound of her helicopter's propeller, and their excitement intensified as she landed.
Amidst this spirited welcome,… pic.twitter.com/u5BwGl8f50
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) April 8, 2024
Editor In Chief