मोदी मौज करने के लिए नहीं पैदा हुआ’, नवादा में गरजे प्रधानमंत्री, नीतीश कुमार की तारीफ में कसे..!
पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार के नवादा में रैली की। नवादा में हुई इस रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शिरकत की। पीएम नरेंद्र मोदी ने नवादा रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वो मौज करने के लिए पैदा नहीं हुए हैं। उनका मिशन गरीबी खत्म करना है।
उन्होंने कहा कि हमने 10 साल में जो हासिल किया वह आजादी के बाद 60 वर्षों में नहीं हो सका। लोगों द्वारा चुनी गई मजबूत सरकार देश के लिए साहसिक कदम उठा रही है। ‘इंडिया’ गठबंधन मोदी की गारंटी से परेशान है। इस दौरान उन्होंने बिहार के बदले हालातों के लिए राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी की तारीफ भी की।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोदी की गारंटियां INDI गठबंधन को पसंद नहीं आ रही हैं। INDIA गठबंधन के एक बहुत बड़े नेता ने कहा है कि मोदी जो आपको गारंटी देता है, उस पर बैन लगना चाहिए। ये लोग कहते हैं, मोदी का गारंटी देना ही गैर-कानूनी है। अरे, इतने डर गए हो क्या? मोदी की गारंटी से घबरा रहे हो क्या?
उन्होंने कहा कि मोदी गारंटी इसलिए देता है, क्योंकि उसके पास गारंटी पूरी करने का माद्दा है, साफ नीयत है। मोदी गारंटी इसलिए देता है क्योंकि वो गारंटी पूरी करने के लिए जी-तोड़ मेहनत करता है।
https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1776818920168837413%7Ctwgr%5Ee182f059680257943d5290ed547bad61361449da%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fd-2277002676713902953.ampproject.net%2F2403211912000%2Fframe.html
विपक्षी गठबंधन पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि INDI गठबंधन के पास न विजन है, न विश्वसनीयता है। दिल्ली में जो लोग एक साथ खड़े होते हैं, अलग-अलग राज्यों वही एक-दूसरे को गाली देते हैं।
बिहार के विपक्षी नेताओं पर हमला बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार में तो आपस में ही सिर फुटव्वल मची है। ये मजबूरी में साथ आए लोग हैं और इनकी मजबूरी का एक ही नाम है- सत्ता का स्वार्थ।

INDIA गठबंधन को भ्रष्टाचारियों का ठिकाना बताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन यानी देशविरोधी नफरती ताकतों का ठिकाना। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन वाले सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करते हैं। इंडी गठबंधन वाले भारत के एक और विभाजन करने की बात करते हैं। कांग्रेस पार्टी के नेता खुलेआम बयान दे रहे हैं कि वो दक्षिण भारत को अलग कर देंगे।
#WATCH | On PM Modi's rally in Nawada, Bihar deputy CM Samrat Choudhary says, "We welcome PM Modi tothe land of Bihar."
On RJD leader Tejashwi Yadav's post on social media platform 'X', he says, "He should explain when his father was the CM and National President of the party,… pic.twitter.com/MzRni4dW7I
— ANI (@ANI) April 7, 2024