कवर्धा। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनता शुरू हो गई है। प्रदेश में तीन चरणों में मतदान होने हैं। वहीं, 4 जून को मतो की गणना की जाएगी। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे कांग्रेस को झटके पर झटका लग रहा है।
बता दें कि पूर्व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने भाजपा का दामन थाम लिया है। चंद्रशेखर शुक्ला को प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय और एमपी के सीएम मोहन यादव ने सदस्यता दिलाई है। बता दें कि सीएम के कार्यक्रम में ही मंच से पार्टी का गमछा पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया गया है।


 
			 
                                