बिलासपुर लक्ष्मीनारायन अगहन मास की गुरुवार को माँ महालक्ष्मी जी की विशेष पूजा होती इस पावन अवसर पर सिम्स चौक स्थित श्री लक्ष्मीनारायन मंदिर में प्रत्येक गुरुवार को प्रसाद वितरण किया जाता है
सुबह 8 बजे और शाम को 8 बजे अगहन गुरुवार की कथा आचार्य संतोष तिवारी जी के द्वारा किया जाता है इस माह में गुरुवार के दिन महिलाये माँ महालक्ष्मी जी की विशेष पूजा की जाती है महिलाये अपने मुख्य द्वार से आँगन होते हुए पूजा कक्ष तक चावल आटे
के में पानी डालकर माँ महालक्ष्मी जी पद चिन्ह बनाते है जिसे मान्यता है जिससे माता जी का घर में आगमन होता है और अपने पूजा कक्ष में माँ महालक्ष्मी जी की मूर्ति रखकर आंवले की डाली धान की बलिया से मंडप बनाते है जिससे माता बहुत प्रसन्न होती है पंडित संतोष तिवारी लक्ष्मीनारायन मंदिर सदर बाजार
Editor In Chief