मोबाईल से फोटो खींच कर महिला को ब्लेकमेलिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

08-सितंबर,2020

कोरबा-(सवितर्क न्यूज़) मोबाइल में फोटो खींचकर ब्लैक मेलिंग करने वाले आरोपी को दर्री पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़िता अपने मायके रक्षा बंधन मनाने आयी थी और वही रह रही है। तभी पीड़िता के जन्म दिन पर आरोपी के द्वारा पीडिता के गले में हाथ डालकर जबरदस्ती सेल्फी ले लिया गया जिसके बाद से आरोपी घर में पीडिता को अकेली पाकर हाथ बांह पकड कर गलत काम करने के लिये खीचता था व छेड़छाड़ की कोशिश करता था और मना करने पर आरोपी खीचा गया फोटो को उसके पति को भेजने की एवं पीडिता के माता पिता को जान से मारने धमकी देता है। पीड़िता ने इसकी रिपोर्ट दर्ज थाना में दर्ज कराई जिसके बाद आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 179/2020 धारा 354, 509 (ख) भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। जांच के दौरान आरोपी रिजवान खान उम्र 25 वर्ष के विरुद्ध अपराध सिद्ध पाये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Share this Article