बेटे के लिए दुल्हन मांगने गया था, पार्टी ने मुझे ही…, कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा का अजीबो गरीब बयान वायरल..!

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बेटे के लिए दुल्हन मांगने गया था, पार्टी ने मुझे ही…

Congress प्रत्याशी कवासी लखमा का अजीबो गरीब बयान वायरल..!

जगदलपुर अपने बयानों के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाले कवासी लखमा का एक बयान चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल बुधवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से जगदलपुर के लालबाग मैदान में नामांकन सभा का आयोजन किया था. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए कवासी लखमा ने बेहद मजाकिया अंदाज में कहा कि मैं तो मेरे बेटा के लिए बहु तलाशने गया था, लेकिन पार्टी ने मुझे ही दुल्हन सौंप दी. लखमा के इस बयान के बाद सभा में ठहाके लगाने लगे.
बता दें कि पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का टिकट काटकर बस्तर लोकसभा से कांग्रेस ने कोंटा विधानसभा से 6 बार के विधायक कवासी लखमा को प्रत्याशी बनाया है. टिकट की रस्साकशी के दौरान कवासी लखमा दिल्ली तक पंहुच गए थे. लखमा चाहते थे कि पार्टी उनके बेटे सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी को टिकट दे. लेकिन पार्टी ने आखिर में कवासी लखमा को ही प्रत्याशी घोषित किया. कवासी लखमा के इस बयान ने कांग्रेस के अंदर टिकट को लेकर हुई रस्साकशी को भी स्पष्ट कर दिया है.

दीपक बैज प्रदेश का सबसे बड़ा नेता- कवासी लखमा
सभा को सम्बोधित करते हुए कवासी लखमा ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को पार्टी का सबसे बड़ा नेता बताया. दीपक बैज का टिकट कटने से उनके समर्थक नाराज बताए जा रहे हैं. हालांकि समर्थकों की नाराजगी छुपी हुई है. कवासी लखमा जानते हैं कि अगर उन्हें बस्तर में जीत हासिल करनी है तो उन्हें दीपक बैज के गुट को भी साधना होगा. कवासी लखमा ने मंच से कहा दीपक बैज पीसीसी अध्यक्ष है इस नाते वे प्रदेश के सबसे बड़े नेता होंगे और उनकी जिम्मेदारी 11 लोकसभा सीट जीतने की होगी.

Share this Article

You cannot copy content of this page