रायपुर। राजधानी के न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के पीएम आवास परिसर कलोनी में में होली त्योहार के बीच रंग में भंग पड़ गया। कॉलोनी के सिक्योरिटी गार्ड ने बाहरी गुंडे बुलवाकर कॉलोनी वासियों की लात घूसों से पिटाई करवा दी। मामले में पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बता दें कि पीएम आवास परिसर कालोनी देवपुरी अमलीडीह में सिक्योरिटी गार्ड ने कॉलोनी वासियों पर मोबाइल फोन चोरी के शक में विवाद करने लगा। जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने बाहर से 10 से 12 बदमाशों को बुलवाया और कॉलोनीवासियों से मारपीट किया। इस घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिसका अस्पताल में उपचार जारी है।
वहीं इस मारपीट में कई बच्चों को भी चोटें आई है। बदमाशों ने घटना का साक्ष्य मिटाने कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया। लेकिन कालोनी में लगे और कैमरा में यह घटना की फुटेज कैद हो गई है। मामले में न्यू राजेन्द्र नगर थाना पुलिस ने बदतमाशों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।