RT-PCR टेस्ट का शुल्क घटाएगी छत्तीसगढ़ सरकार :स्वास्थ्य मंत्री ने दिए संकेत

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

रायपुर. दिल्ली में कोरोना आरटीपीसीआर जांच के शुल्क को 24 सौ से सीधे 8 सौ रुपए करने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने भी इस दिशा में मंथन शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने संकेत दिए हैं कि निजी लैब और अस्पतालों में आरटीपीसीआर जांच दिल्ली से भी कम शुल्क में छत्तीसगढ़ में हो, यह प्रयास किया जा रहा है। अगर यह फैसला लिया जाता है तो सरकारी के अलावा निजी अस्पतालों में जांच करवाने वालों की संख्या में इजाफा होगा। वहीं कम से कम दर पर लोग निजी लैब में भी जाकर जांच करवा सकेंगे। छत्तीसगढ़ के निजी लैब में कोविड-19 की आरटीपीसीआर जांच का शुल्क फिलहाल 1600 रुपए है। यह दिल्ली की दर से दो गुना है। दिल्ली में सरकार के फैसले के बाद अब कोविड जांच 800 रुपए में किया जा रहा है।

Share this Article