रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर खूब टूट रहा है। दो दिन के भीतर छत्तीसगढ़ में 46 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। सोमवार को 18 लोगों की जान गयी थी,
जबकि आज 28 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। प्रदेश में कुल मौत का आंकड़ा 2892 पहुंच गया है। प्रदेश में आज कोरोना के 1893 नये केस मिले हैं
। वहीं 1976 मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं। प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2. 39 से ज्यादा हो गयी है। वहीं कुल एक्टिव केस प्रदेश में . रायपुर में आज भी सबसे ज्यादा 245 नये मरीज मिले हैं, वहीं कोरबा में 239, जांजगीर में 124, दुर्ग में 102, राजनांदगांव में 124, बालोद में 144, बलौदाबाजार में 122 और महासमुंद में 111 नये मरीज मिले हैं।
Editor In Chief