Rahul Kaswan Joins Congress: भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए चूरू सांसद राहुल कस्वां, चूरू लोकसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव..!
चूरू लोकसभा सीट से भाजपा के सासंद राहुल कस्वां भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए. दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की उपस्तिथि में राहुल कस्वां ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. जानकारी के मुताबिक कस्वां को चूरू लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हो सकते हैं.
भाजपा ने चुरू सीट से इस बार नये चेहरे देवेंद्र झाझड़िया को टिकट दिया है. झाझड़िया पैरालंपिक में दो बार स्वर्ण व एक बार रजत पदक जीत चुके हैं.
कांग्रेस में शामिल होने पहले कस्वां ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘राम-राम’ मेरे चूरू लोकसभा परिवार….. मेरे परिवारजनों! आप सब की भावनाओं के अनुरूप, मैं सार्वजनिक जीवन का एक बड़ा फैसला लेने जा रहा हूँ. राजनीतिक कारणों के चलते आज इसी समय, मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं संसद सदस्य पद से इस्तीफा दे रहा हूँ.”
सांसद ने यह भी लिखा, ‘‘समस्त भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा जी, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं श्री अमित शाह जी का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझे 10 वर्षों तक चूरू लोकसभा परिवार की सेवा करने का अवसर दिया. विशेष आभार मेरे चूरू लोकसभा परिवार का, जिन्होंने मुझे सदैव बहुमूल्य साथ, सहयोग और आशीर्वाद दिया.”
तीसरी पीढ़ी सांसद, अब कटा टिकट
चूरू से वर्तमान सांसद राहुल कस्वां लगातार दो बार सांसद रहे हैं, लेकिन इस बार बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया है. कस्वां परिवार की तीसरी पीढ़ी के राहुल कस्वां 2014 और वर्ष 2019 में लगातार दो बार चुनाव जीते. कयास है कि राहुल कस्वां का टिकट काटने पर बीजेपी को नुकसान हो सकता है. सोशल मीडिया पर भी इसका लगातार विरोध हो रहा है.
Editor In Chief