कांकेर लोकसभा क्षेत्र के लिए  भोजराज नाग को अधिकृत प्रत्याशी बनाए जाने पर कार्यालय में  गर्म जोशी से स्वागत

राजेन्द्र देवांगन
5 Min Read

कांकेर लोकसभा क्षेत्र के लिए  भोजराज नाग को अधिकृत प्रत्याशी बनाए जाने पर कार्यालय में  गर्म जोशी से स्वागत
कांकेर लोकसभा क्षेत्र के लिए  भोजराज नाग को अधिकृत प्रत्याशी बनाए जाने पर कार्यालय में स्वागत अभिनन्दन का कार्यक्रम का हुआ आयोजन…!
कांकेर । केन्द्रीय नेतृत्व के व्दारा कांकेर लोकसभा क्षेत्र के लिए अंतागढ़ के पूर्व विधायक भोजराज नाग को भारतीय जनता के अधिकृत प्रत्याशी बनाए जाने के बाद आज कमल सदन भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में स्वागत अभिनन्दन का कार्यक्रम रखा गया ।
कार्यक्रम में बस्तर क्लस्टर सह प्रभारी द्वय विक्रम उसेंडी, यशवंत जैन, लोकसभा सांसद मोहन मण्डावी, भाजपा प्रदेश मंत्री महेश जैन, लोकसभा सह प्रभारी संतोष बाफना, लोकसभा संयोजक भरत मटियारा, भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया, विधायक आशा राम नेताम मंचस्थ थे ।
लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग ने कांकेर लोकसभा से प्रत्याशी बनाये जाने पर केंद्रीय व राज्य संगठन का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने सुदूर अंचल में निवास करने वाले मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को पहले विधायक बनाया और अब लोकसभा प्रत्याशी बनाया है इसके लिये मैं पार्टी का हृदय से आभार, धन्यवाद देता हु ।

मैं विश्वास दिलाता हूं कि पार्टी ने मुझ पर जो भरोसा जताया है उस पर मैं खरा उतरूंगा । कांकेर लोकसभा हम भारी मतों से विजयी होंगे । उन्होंने कहा कि मै हमेशा सदैव आप सभी के साथ और क्षेत्र के जनता के साथ खड़ा रहुंगा । सभी के सुख-दुख मे सदैव मुझे खड़ा पाओगे ।
विक्रम देव उसेंडी ने कहा कि हम सब मिलकर भाजपा प्रत्याशी भोजराज जी के लिए पुरी ऊर्जा के साथ काम करेंगे । इस बार केंद्रीय नेतृत्व ने जो 11 लोकसभा सीट जितने का लक्ष्य दिया है उसे पूरा जरूर करेंगे । भाजपा हर एक कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी के साथ विजय के लिये कार्य करेगा ।
यशवंत जैन ने कहा कि हम कांकेर लोकसभा से भोजराज नाग को जिताकर सांसद के रूप मे नरेन्द्र मोदी जी के व्दारा बनाये माला मे एक फूल भेंट करेंगे । इस बार कांकेर लोकसभा की सभी आठो विधानसभा में हम भारी मत हासिल करेंगे ।
सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भोजराज को भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी बनाया है हम सब एकजुट होकर सभी गांव मोहल्ले में जाकर नरेन्द्र मोदी कि योजना और प्रदेश कि योजना के बारे मे जानकारी देकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने कि अपील करेंगे और भोजराज नाग को जीताने कि अपील करेंगे। जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया ने कहा कि हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ता देश को वैभव शिखर पर और फिर से विश्व गुरु बनाने के लिए कार्य कर रहे है ।
विधायक आशाराम नेताम ने कहा कि हम सब मिलकर भोजराज को कांकेर लोकसभा में विजयी दिलाएंगे। भरत मटियारा, महेश जैन, संतोष बाफना हलधर साहू ने सभी से मिलकर कार्य कर भोजराज जी को अधिक से अधिक वोटों से विजयी बनाने कि अपील की ।

मंच संचालन जिला महामंत्री दिलीप जायसवाल ने किया।
इस कार्यक्रम में कमलेश ठोकने, राजीव लोचन सिंह, राजा देवनानी, हीरा मरकाम, अशोक वलेचा, , रवि तिवारी, राजकुमार फब्यानी, राजेन्द्र गौर, दीपक खटवानी, गिरधर यादव, पंचु नायक, नरोत्तम चौहान, ईश्वर कावड़े, ईश्वर सिन्हा, बृजमोहन तिवारी, निर्मला नेताम, सुषमा गंजीर, रूखमणी उईके, जयंत अटभैया, उगेश्वरी उईके, रमशीला साहू, मीना उके, मीरा सलाम, अंजु नेगी, प्यारी साहू, पुष्पलता बघेल, प्रमिला नेताम, नीलू तिवारी, राकेश शर्मा, प्रशांत यादव, अंकित पोटाई, चन्द्र प्रकाश ठाकुर, नंदु ओझा, संजु सोनी, सलिम मेमन, आसिफ सेखानी, दिनेश रजक, भूपेन्द्र नाग, घनेन्द्र ठाकुर, पीयूष वालेचा, जतिन अटभैया, नीरज जायसवाल, दशरथ साहू, ईश्वर साहू, श्रध्देश चौहान, सुभाष नाग, पोशन लाल देवांगन, मुकेश बाजपेई, धनेश कौशिक, संतोष भास्कर, लक्ष्मी नरायण साहू, रोशन साहू, योगेश राजपूत, राजन उईके, योगेन्द्र सोनवानी, अरविंद जैन, ईश्वर नाग, पंकज गोकुल राम पटेल, रूपेश्वर ठाकुर, सावत राम नेताम, अशोक नेताम, तिलक नाग, पन्ना ठाकुर, व्दारका साहू व कार्यकर्ता उपस्थित

Share this Article