गुण्डरदेही विधायक का अनोखा अंदाज वायरल, सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तृति देते आए नजर…!

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

गुण्डरदेही विधायक का अनोखा अंदाज वायरल, सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तृति देते आए नजर…!
बालोद। गुण्डरदेही विधानसभा विधायक कुंवर सिंह निषाद अपने अनोखे अंदाज के लिए लोगों के बीच सुर्खियां बटोरते हैं। यही नहीं इसके चलते लोगों के बीच अपनी विशेष छाप छोड़ जाते हैं। इसी तरह एक बार फिर इनका नया अन्दाज़ नजर आया है। जब वे एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में वे अपने आप को रोक नहीं पाए और छत्तीसगढ़ी गीत गाने लगे।

दरअसल, यहां पर पैरी गांव में आयोजित गौरैया मेला में विधायक का नया अंदाज देखने को मिला। वे बतौर अतिथि इस मेला के आयोजन में सम्मिलित हुए थे। हर साल की तरह इस साल भी पैरी में मेले का आयोजन हुआ। जहां छत्तीसगढ़ी संस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति चल रही थी।

इस कार्यक्रम को देख विधायक निषाद अपने आप को रोक नहीं पाए और हाथ में माइक लेकर ख़ुद छत्तीसगढ़ी गीत गाने लगे। विधायक के गायन को देख लोगों ने खूब तालियाँ बजाई। अब उनका यह वीडियो क्लिप खूब वायरल हो रहा है।

Share this Article

You cannot copy content of this page