Bilaspur Crime News: ‘जो बॉयफ्रेंड के साथ करती हो मेरे साथ भी करो’.. नर्सिंग स्टूडेंट्स से ‘डर्टी डिमांड’ करने वाला प्रोफेसर अरेस्ट….!

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

Bilaspur Crime News: ‘जो बॉयफ्रेंड के साथ करती हो मेरे साथ भी करो’.. नर्सिंग स्टूडेंट्स से ‘डर्टी डिमांड’ करने वाला प्रोफेसर अरेस्ट....!
बिलासपुर :-कक्षा में पास कराने के लिए नर्सिंग कॉलेज के एक प्रोफेसर ने छात्रा से 30 हजार रुपए की मांग की।
इतना ही नहीं 30 हजार रुपए नहीं देने पर छात्रा से वाट्सऐप पर अश्‍लील चैट की। इस मामले के उजागर होने के बाद
पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर को आरेस्‍ट कर लिया है। मामला सकरी थाना इलाके का है।

जानकारी के अनुसार, रायगढ़ निवासी 20 वर्षीय छात्रा उसलापुर-नेचर सिटी स्थित छत्‍तीसगढ़ इंस्टीटयूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज में सेकंड ईयर की छात्रा है।

छात्रा ने थाने में शिकायत की है कि उसके कॉलेज का प्रोफेसर रवि कुमार ने उसे वाट्सऐप पर मैसेज किया।

इस मैसेज में एग्‍जाम में पास कराने के लिए 30 हजार रुपए की मांग की। यह राशि नहीं देने पर उसने छात्रा के साथ रिलेशनशिप बनाने की मांग की। साथ में अश्‍लील फोटो भी प्रोफेसर ने मांगे।

 छात्रा ने दिए पुलिस को सबूत

छात्रा ने थाने  पहुंचकर प्रोफेसर की शिकायत की। शिकायत के साथ ही पुलिस को सबूत के तौर पर मोबाइल के वाट्सऐप से चैट भी दिखाया।

पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर रवि कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

   मोबाइल पर मांगी अश्‍लील तस्‍वीरें

पुलिस को शिकायत में बताया कि प्रोफेसर ने 20 फरवरी को वाट्सऐप(Bilaspur News) पर मैजेस किया था। आरोपी ने अश्‍लील चैट के साथ 30 हजार रुपए की मांग की।

इसके साथ ही छात्रा को अपने चंगुल में फंसाने के लिए प्रोफेसर ने अश्‍लील तस्वीरें भेजने के लिए भी कहा। लिखा कि, अगर तुम समझ गई तो हॉट पिक सेंड करो, तब तो मानूंगा कि तुम रेडी हो।

छात्रा ने तस्वीरें भेजने से मना किया, तो प्रोफेसर ने उसे एग्जाम में फेल करने की धमकी भी दी।

   प्रबंधन ने नहीं लिया एक्‍शन

छात्रा ने पुलिस को जानकारी दी है कि नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल और प्रबंधन को आरोपी प्रोफेसर की हरकतों की पूरी जानकारी थी।

इसके बाद भी कॉलेज प्रबंधन ने कोई एक्‍शन नहीं लिया। छात्रा ने बताया कि प्रबंधन जानता है कि प्रोफेसर सभी स्टूडेंट्स से पैसे की डिमांड करता है

और छात्राओं से अश्लील हरकतें करता है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article