कनिष्ठ अभियंता कतलम की मौत की हो उच्च स्तरीय जांच
कोरबा। विद्युत वितरण कंपनी में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता पूनम कतलम की मौत को लेकर छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पत्रोंपाधि अभियंता संघ ने नाराजगी व्यक्त की है। संघ के प्रांतीय अध्यक्ष शशिभूषण साहू ने मामले में मुख्यमंत्री, पुलिस अधीक्षक व विद्युत कंपनी के चेयरमेन को पत्र लिख कर मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
संघ के अध्यक्ष शशिभूषण साहू ने बताया कि लटोरी वितरण केंद्र जिला सूरजपुर में पदस्थ संघ के सदस्य व कनिष्ठ अभियंता पूनम कतलम की पुलिस अभिरक्षा में संदेहास्पद स्थिति मौत हो गई थी। उन्होने कहा कि कनिष्ठ अभियंता को पुलिस चौकी -लटोरी में पूछताछ व कर्मियों के साथ चौकी में लाया गया, जहां उसके साथ पुलिस ने अमानवीय व प्रताडऩा से कार्रवाई की। मृतक के शरीर में चोट के कई निशान होने से पूरी घटना को संदेहास्पद बन गई है। पुलिस कर्मियों ने ही पूनम को चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौत की वजह हृदयाघात बताया, पर पूरा मामला संदिग्ध है। पुलिस अभिरक्षा में कनिष्ठ अभियंता की मौत को लेकर प्रदेश में कार्यरत सभी कनिष्ठ अभियंता, सहायक यंत्री व विद्युत कर्मी आक्रोशित और व्यथित हैं। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पत्रोपाधि अभियंता संघ घटना की उच्च अधिकारियों से निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
करता है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस कर्मचारियों लाइन अटैच किया है, जो काफी नहीं है। इसमें जांच प्रभावित होने की भी संभावना है। नियमानुसार कार्यवाही नहीं होने पर विद्युत कर्मचारी अधिकारी आंदोलन करने बाध्य होंगे।
Editor In Chief