साधराम यादव हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग, विपक्ष ने विधानसभा में किया हंगामा..!

राजेन्द्र देवांगन
6 Min Read

साधराम यादव हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग, विपक्ष ने विधानसभा में किया हंगामा..!
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के दौरान आज शून्य काल में कांग्रेस विधायकों ने साधराम यादव हत्याकांड का मामला उठाया. इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हुए कांग्रेस विधायकों ने जमकर नारेबाजी की और गर्भ ग्रह में उतर गए. जिसको देखते हुए सभी विपक्षी विधायकों को निलंबित किया गया. हांलाकि, बाद में आसंदी ने निलंबन रद्द कर दिया. कांग्रेसी विधायकों ने साधराम यादव घटना की भी सीबीआई जांच कराने की मांग की है.

साधराम यादव घटना पर सीबीआई जांच की मांग: पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “मुद्दा डिप्टी सीएम विजय शर्मा के निर्वाचन क्षेत्र का है. इसे दबाने की कोशिश की जा रही है. विषय को भटकाने की कोशिश की जा रही है. पीड़ित पक्ष को न्याय नहीं मिल रहा है और इसलिए आवाज बहुत जोर से उठ रही है कि यह भेदभाव किया जा रहा है. बिरनपुर में जब आप सीबीआई जांच कर रहे हैं तो यहां साधराम यादव की घटना में भी सीबीआई जांच होनी चाहिए, यह हमारे सदस्यों की मांग है.”

एक तरफ लगातार यह डिमांड हो रही है कि उसे उचित मुआवजा, सरकारी नौकरी दी जाए और यादव परिवार को न्याय मिले. इस मामले को लगातार कई मंचो पर उठाया गया. आज भी कबीरधाम जिला मुख्यालय में समाज के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. विधानसभा में भी हमारे साथियों ने इस मुद्दे को उठाया. जिस प्रकार से इसी सदन में दो दिन पहले बिरनपुर घटना में जब आपने सीबीआई जांच की घोषणा की. इस घटना की भी जांच सीबीआई से कराने की मांग हमारे कांग्रेस विधायक दल के साथियों ने उठाया. इसका सत्ता पक्ष से इसका कोई जवाब नहीं आया. – भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
सीबीआई बैन को लेकर साय सरकार को घेरा: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीबीआई बैन को लेकर कहा,”सीबीआई बैन हमारी सरकार से पहले जो सरकार थी, उन्होंने लगाया था. ऐसी बहुत सारी घटनाएं हैं, जिसमें राज्य सरकार के अनुमति से सीबीआई जांच कर सकती है. कितने ही ऐसे प्रकरण है, जिसमें मैंने खुद मुख्यमंत्री के रूप में सीबीआई को जांच करने के अनुमति दी और जांच चली. अभी कोई गैजेट नोटिफिकेशन नहीं हुआ है. सदन में संसदीय कार्य मंत्री और विधि मंत्री गलत जानकारी दे रहे हैं. यदि राज्य सरकार ने कोई फैसला कर लिया है कि सीबीआई से प्रतिबंध हटा लिया है. उन्हीं लोगों ने इसको प्रतिबंधित किया था, अब उसे हटा लिया है. कोई गजट नोटिफिकेशन हुआ हो, इस प्रकार की जानकारी आम जनता को छत्तीसगढ़ में नहीं है.”

साधराम यादव हत्याकांड को बिरनपुर से बताया अलग: इसको लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा का कहना है कि, “यह बिरनपुर की घटना से पृथक घटना है. इसमें हत्या की जो प्रक्रिया अपनाई गई है, मैंने सदन में कहा कि हत्या हथियार से नहीं विचारों से की गई है. इसमें लोगों के कश्मीर आने जाने का लिंक मिला है, उसी पर जांच चल है. UAPA लगा है, आतंकवादी गतिविधि में शामिल होने का लिंक मिला है. इस गतिविधि की जांच के लिए जो भी एजेंसी एप्रुपरिएट होगी, उस एजेंसी से हम आवश्यकता पड़ने पर जांच कराएंगे.”
कवर्धा में देवेंद्र यादव ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी: साधराम हत्याकांड मामला फिर एक बार तुल पकड़ता नजर आ रहा है. इस बार प्रदेश भर से यादव समाज के लोग सैकड़ों की में कवर्धा जिला मुख्यालय के सरदार पटेल मैदान में एकत्रित हुए. यादव समाज के प्रदर्शन में भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव समेत प्रदेश और जिला के यादव समाज के पदाधिकारी शामिल हुए. यादव समाज ने पूरे शहर में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन कर किया और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने, मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की गई.
साधराम की हत्या हुए एक माह से अधिक समय बीत गया है, लेकिन सरकार के कान में जूं नहीं रेंग रहा है. सरकार समझ नहीं पा रही है कि यादव समाज कितना आहत है. सरकार से 01 करोड़ मुआवजा और सरकारी नौकरी की बात हुई थी, लेकिन अब तक दोनों नहीं मिला पाया है. सीबीआई जांच भी नहीं किया जा रहा है. आज इसके खिलाफ हम सब विरोध में निकले हैं. अगर जल्द ही मांग पुरी नहीं हुई तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा. –

देवेन्द्र यादव, विधायक, भिलाई नगर
दरअसल, विधानसभा में आज शून्य काल के दौरान सदन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि साधराम यादव की हत्या की सही जांच नहीं की गई है. ना ही पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मिला. रामकुमार यादव, देवेंद्र यादव, द्वारिकाधीश यादव, विक्रम मंडावी और अनिला भेड़िया ने भी उचित कार्रवाई की मांग करते हुए सीबीआई जांच की मांग दोहराई. इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि गृहमंत्री ने इस विषय पर कल ही सदन में स्पष्ट जवाब दे दिया है. इस विषय में आगे भी सदस्यों को अपनी बात कहने का मौका मिलेगा. इसके बाद सीबीआई को लेकर सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जनकर हंगामा हुआ

Share This Article