पति पत्नी फांसी पर झूलते मिले हरदाडीह में सनसनी

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर 29 नवंबर। मस्तूरी।विकासखंड के ग्राम हरडाडीह में उस समय सनसनी फैल गई जब यहां एक दंपत्ति की लाश फांसी के फंदे पर लटकती हुई घर में पाई गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इस बीच पुलिस भी जा पहुंची ।मस्तूरी विकासखंड के सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरदाडीह में रहने वाले मोहित राम सिदार और उसकी पत्नी गायत्री सिदार की लाश फांसी पर झूलती पाई गई। खाना बन कर तैयार था लेकिन भोजन नहीं किया गया । यह घटना बीती रात की बताई जा रही है। साथ यह भी पता चला कि मृतक अपने मामा के घर रहता था जो कि अपने घर आया हुआ था। वहीं लोगों को घटना की जानकारी घर मे झांक कर देखने पर लगी। दंपत्ति ने एक साथ फांसी लगाकर जीवन लीला क्यो समाप्त की सीपत पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Share this Article