श्री श्री अखंड रामायण में शामिल हुए विधायक बाँधी ,श्री राम के छाया पर माल्यार्पण कर लिया आशिर्वाद

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बिलासपुर /मस्तूरी पंचायत सुलौनी में गंधर्व समाज द्वारा आयोजित पांच दिवसीय श्री श्री अखंड रामायण में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय किश्मत लाल नंद जी विधायक सरायपाली उपाध्यक्ष अनु.जाति विकास प्राधिकरण ,अध्यक्षता माननीय रामलाल चौहान जी पुर्व विधायक सरायपाली ,विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष पुर्व मंत्री, विधायक माननीय डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी जी के द्वारा मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम चन्द्र जी की छाया चित्र में दीप प्रज्वलित कर श्री श्री अखंड रामायण का शुभारंभ किया गया,

गन्धर्व समाज के महिला पदाधिकारीयों द्वारा आरती उतार कर पुष्प गुच्छ ,शाल ,श्रीफल से अतिथियों का भब्य स्वागत किया गया ,मुख्य अतिथि से क्षेत्र के विकास के लिये अनु.जाति विकास प्राधिकरण से निर्माण कार्य स्वीकृति करने का अनुरोध डॉ.बांधी जी के द्वारा किया गया जिसे उपाध्यक्ष महोदय मा.किश्मत लाल नंद जी के द्वारा स्वीकृति का आश्वासन दिया गया इस सुवसर पर विधायक प्रतिनिधि द्वारिका टण्डन, जनपद सदस्य अशोक दिनकर, सरपंच प्रतिनिधि देवी लाल,श्याम सुंदर साहू,कवेंद्र गन्धर्व ,देवेन्द्र गंधर्व,विनोद शर्मा ,पुनीत चौहान,माधोराम देवदास,गेंद राम गंधर्व,प्रमोद सागर,दिलीप कुमार गंधर्व, कार्तिक राम गंधर्व, श्रीमती माया देवी गंधर्व, श्रीमती सरिता गंधर्व,कुंजबिहारी,तुलसी,फिरत,संतराम,छोटेलाल गंधर्व एवं आसपास से उपस्थित गंधर्व समाज का पदाधिकारी गण एवं ग्रामवासी बडी संख्या में उपस्थित हो कर भगवान श्रीराम चंद्र जी का रामायण का श्रवण किये.

Share this Article