अवैध मादक पदार्थ गांजा बिकी करने वाला        आरोपी सरकंडा पुलिस के गिरफ्त में..!

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

अवैध मादक पदार्थ गांजा बिकी करने वाला   
     आरोपी सरकंडा पुलिस के गिरफ्त में..!
बिलासपुर के सरकंडा पुलिस क्षेत्र में मुखबीर से सूचना मिला कि अमरैया चौक चिंगराजपारा में एक व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा बिकी करने के लिए ग्राहक का इंतजार करते हुये खड़ा है, उक्त सूचना से सी.एस.पी. (सरकंडा) श्रीमति पूजा कुमार को अवगत कराया जाकर उनके मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी सरकण्डा निरी जय प्रकाश गुप्ता के दिशा निर्देश में ACCU एवम सरकंडा पुलिस की संयुक्त टीम तैयार कर मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार रेड कार्यवाही कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम गौरव कुमार निवासी बेलची बिहार का बताया जिसका तलाशी लेने पर पान मसाला वाले झोला में मादक पदार्थ गांजा करीब 2 कि.ग्रा. किमती 20000/- रू. बरामद हुआ, जिसे विधिवत् जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया है।

Share This Article