Jagdalpur: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

Jagdalpur: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि…!

बीजापुर-सुकमा में हुआ था नक्सली हमला
सुकमा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के टेकलगुडेम में मंगलवार को हुए नक्सली हमले में तीन जवान बलिदान हो गए हुए और 15 जवान घायल हो गए। इस घटना के बाद बुधवार की सुबह मुख्यमंत्री रायपुर से जगदलपुर पहुंचे। यहां सीएम ने बलिदानी जवानों के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा, वन मंत्री केदार कश्यप, विधायक चित्रकोट विनायक गोयल, विधायक बस्तर लखेश्वर बघेल डीजीपी अशोक जुनेजा, एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा, कमिश्नर श्याम धावड़े, आईजी सुन्दरराज पी. सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी करणपुर सीआरपीएफ कैम्प पहुंच बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी।

Share this Article

You cannot copy content of this page