अब बिना मास्क वालो पर नगर निगम कराएगा एफ आई आर

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

28-नवम्बर,2020

रायगढ़-[सवितर्क न्यूज़] नगर निगम द्वारा लगातार मास्क एवं स्वच्छता को लेकर जुर्माना किया जा रहे हैं उसी क्रम में आज जिला कलेक्टर के निर्देशन में निगम आयुक्त द्वारा सफाई दरोगा को अलग-अलग क्षेत्र में जुर्माना हेतु भेजा गया जिसमें कुछ लापरवाह आज बगैर मास्क एवम छोटे बच्चों के साथ घूम रहे थे जिन्हें समझाइस देने पर वे निगमकर्मी से हुज्जतबाजी करने लगे,जिनका पुलिस अधीक्षक को उनके नाम एवम फोटोग्राफ्स भेजे गए है साथ ही फ़ोटो प्रकाशित करने आयुक्त ने निर्देश दिया।
ज्ञात हो कि जिला कलेक्टर के निर्देशन में निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय द्वारा स्वच्छता सफाई एवं कोरोना बचाव के निर्देश पर लगातार जुर्माना कार्य किया जा रहा है
आज के कार्यवाही दौरान लापरवाही पूर्वक बगैर मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के छोटे बच्चों को मार्केट में अपने साथ घूमने वालो को निगम कर्मियों द्वारा समझाइश देने प्रयास किया साथ ही जुर्माना के लिये कहा गया तो उनके द्वारा दुर्व्यहार के साथ किसी को बुला लो मेरा कौन क्या बिगाड़ेगा कहते हुए हुज्जतबाजी किया गया,बताया जाता है कि 2 छोटे बच्चों के साथ 2 लोग जिनके गाड़ी का नम्बर CG 13 A, k 5957 था न तो स्वयं मास्क पहने थे न ही बच्चों को मास्क पहनाए थे,इस कदर लापरवाही से कोरोना का संक्रमण होना निश्चित है। आयुक्त ने हुज्जतबाजो का नाम और फोटोग्राफ्स पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत कराया है ताकि इन पर कड़ी कार्यवाही हो सके।
वही कई मस्तीखोर को उठक बैठक कराकर भी समझाइस दिया गया
जिस पर निगम आयुक्त ने ऐसे दुर्व्यवहारी समाज के शत्रुओं का फोटो प्रकाशित करने निर्देश दिया साथ ही अब एफ आई आर करने की योजना चल रही है,शहर के लापरवाह व्यक्तियों को समझाया जाएगा कि इस तरह की हरकत करने वालों का लगातार फोटो वायरल नगर निगम द्वारा किया जाएगा।

Share this Article