CG में बदलेगा मौसम का मिजाज, नए साल के जश्न में बारिश डाल सकती है खलल…!
छत्तीसगढ़ में नए साल के जश्न में बारिश खलल डाल सकती है क्योंकि एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. आने वाले दो दिन में बादल छाए रहने की संभावना बनी हुई है. पिछले कुछ दिनों से बादल छाए रहने के कारण तापमान में बढ़ोत्तरी हुई थी. जिसके कारण ठंड का असर थोड़ा कम हो गया है. एक दो दिनों में बादल के साथ बारिश का भी अंदेशा है. ऐसे में नववर्ष में बारिश की संभावना बनी हुई है
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में मध्य क्षोभ मंडल में 52 डिग्री पूर्व और 30 डिग्री उत्तर में स्थित है. प्रदेश में पूर्व से अपेक्षाकृत गर्म और नमी युक्त हवा का आगमन हो रहा है. आज मौसम शुष्क रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना बनी हुई है. सरगुजा संभाग और उससे लगे जिलों में हल्के बादल घिरे रह सकते हैं. प्रदेश में 1 जनवरी से वर्षा का दौर शुरू होने की संभावना है. 1 और 2 जनवरी को प्रदेश के सरगुजा संभाग और उससे लगे जिलों में बारिश के आसार हैं. 3 जनवरी से वर्षा का क्षेत्र धीरे-धीरे दक्षिण की ओर बढ़ सकता है.
कड़ाके की ठंड पड़ने की उम्मीद
मौसम विभाग के अनुसार, आज रविवार को मौसम शुष्क रहेगा। प्रदेश में बादल छाए रहने की वजह से ठंड से राहत मिलेगी, लेकिन इस दौरान प्रदेश के इलाकों में बारिश हो सकती है। इसके बाद छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ने की उम्मीद है। एक जनवरी से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के आसार हैं। इससे और ज्यादा ठंड पड़ने की उम्मीद है।
बीते कुछ दिनों से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। साथ ही हवा में नमी की मात्रा भी बढ़ने लगी है,इसके चलते ठंड में भी थोड़ी कमी आइ है। रायपुर के साथ ही बिलासपुर, पेंड्रा रोड, अंबिकापुर, दुर्ग आदि क्षेत्रों में न्यूनतम सामान्य से ज्यादा हो गया है। रायपुर का न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा।
Editor In Chief