आजादी का अमृत महोत्सव ” अभियान के तहत ” मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम का आयोजन…!
द्वितीय वाहिनी के०रि०पु०बल, शबरी नगर द्वारा केन्द्रीय विद्यालय एवं डी०ए०वी० स्कूल, सुकमा में ‘आजादी का अमृत महोत्सव ” अभियान के तहत ” मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम का आयोजन 02 बटालियन, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा श्री रति कांत बेहेरा, कमाण्डेन्ट महोदय के निर्देशानुसार अनामी शरण, द्वितीय कमान अधिकारी एवं ज्ञानेश प्रताप सिंह, सहा०कमा0 की अगुवाई में आजादी का अमृत महोत्सव ” अभियान के तहत मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम क्रमश: केन्द्रीय विद्यालय एवं डी.ए.वी. स्कूल सुकमा में पढ़ने वाले छात्र-छात्रओं एवं अध्यापकों के द्वारा अपने घर से लायी गई मिट्टी को अमृत कलश में डालकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अमृत वाटिका के निर्माण में अपनी सहभागिता दर्ज करवाते हुए स्कूल के सभी छात्र-छात्रओं एवं अध्यापकों द्वारा मुट्ठी भर मिट्टी लेकर पंच प्रण की शपथ भी ली गई। इस कार्यक्रम के दौरान जितेन्द्र कुमार, प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय सुकमा एवं अनिरूद्ध मिश्रा, प्राचार्य डी.ए.वी. स्कूल सुकमा, द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में 02 बटालियन के कार्मिको केन्द्रीय विद्यालय सुकमा एवं डी.ए.वी. स्कूल सुकमा के सभी अध्यापक एवं कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस कार्यक्रम में सुकमा क्षेत्र के विभिन्न गाँव जैसे- लाईनपारा, मस्तानपारा, कुम्हाररस, द्रोणापाल, पावाराम, शांतिनगर, गोंगला गाँव, गादीरस, केरलापाल, सबरी नगर, गीरदालपारा, झापरा आदि गाँवों के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापको ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम अमृत कलश द्वितीय वाहिनी द्वारा केन्द्रीय विद्यालय में लाया गया।ततपश्चात ” एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों द्वारा गुजराती देशभक्ति गीत गाया गया व विद्यालय के बच्चों का छत्तीसगढ़ी नृत्य स्थानीय भाषा में प्रस्तुत किया गया। ततपश्चात सभी स्कूल के बच्चे स्कूल के शिक्षक-शिक्षकाओं व के०रि०बल० कार्मिको द्वारा पंच प्रण का शपथ लेकर अमृत कलश में अपने-अपने घर से लायी गयी मिट्टी डाला गया। इस अवसर पर श्री जितेन्द्र कुमार, प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय सुकमा, एवं श्री अनिरूद्ध मिश्रा, प्राचार्य डी.ए.वी. स्कूल सुकमा, ने इस अमृत कलश यात्रा ” मेरी माटी मेरा देश” अभियान के बारे में बताया।
अंत में श्री रति कात बेहेरा, कमाण्डेन्ट महोदय, 02 बटालियन ने बताया कि द्वितीय वाहिनी
के०रि०पु०बल० को पुरे सुकमा जिले के लिए इस कार्यक्रम हेतु नोडल अधिकारी बनाया गया है। अब तक
लगभग 400 गाँवों / वार्डो / पंचायत से मिट्टी संग्रह किया जा चुका है जिसमें 70,000 से ज्यादा लोगो ने भाग
लिया। अब मुनिसीपल, ब्लाक व जिले स्तर पर ” मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम आयोजित किया जा
रहा है। अंत में महोदय ने सभी भाग लेने वाले कार्मिकों को इस जनभागीदारी हेतु धन्यवाद दिया