निगम के सौंदर्यीकरण ने नाम पर फिर चलाया तोड़फोड़ अभियान, लाखों की ग्रिल जेसीबी से उखाड़ दी गई

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read
Advertisement

बिलासपुर।नगर निगम में सौंदर्यीकरण के नाम पर पैसों की बर्बादी का खेल फिर चालू हो गया है । अब मंगला चौक से नेहरू चौक तक सड़क किनारे लगे ग्रिल तोड़ पुनः सौन्दर्यीकरण की तैयारी की जा रही है । इसके लिए निगम फिर बड़ी राशि खर्च करने की योजना बना चुका है है।निगम में बिना योजना बनाए काम करने का दौर अब भी चल रहा है। इसके चलते शासन के लाखों रुपए व्यर्थ में खर्च हो रहे हैं। निगम प्रशासन द्वारा हाल ही में मंगला चौक स्थित हॉलीक्रोस स्कूल से लेकर नेहरू चौक तक सड़क किनारे लगे ग्रिल व डिवाइडर जे सी बी के माध्यम से ध्वस्त कर दिए मंगला चौक से लेकर नेहरू चौक तक सौंदर्यीकरण के बहाने तोड़ी गई ग्रिल को लेकर तीखी प्रतिक्रिया भी देखने को मिली रही है लोगो को कहता सुना गया कि जिस ग्रिल को सुरक्षित तरीके से निकाला जा सकता था उसे निगम द्वारा जेसीबी की मदद से तोड़ कर लाखों रुपये की सरकारी ग्रिल खराब कर दी गई वहीं इस कार्यवाही में बस्तर आर्ट को भी नुकसान पहुंचा।

Share This Article