गोंदिया-रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस के कोच बदले, सीटों में हुई बढ़ोत्तरी ..देखें कैसी दिखती है नई कोच
बिलासपुर रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में बेहतर प्रयास किया जा रहा है । इस तारतम्य में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने / गुजरने वाली सभी गाड़ियों में योजनाबद्ध तरीके से गाड़ियों में लगे पुराने पारंपरिक कोचों के बदले सुविधाजनक, आरामदायक और ज्यादा सुरक्षित नई तकनीक वाले एलएचबी कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
एलएचबी कोच यात्रियों के लिए काफी आरामदायक • सुविधायुक्त होता है। रेल परिचालन की दृष्टि से एलएचबी कोच काफी सुरक्षित है। वर्तमान समय की मांग पर अगर स्पीड की बात की जाए तो ये कोच सामान्य कोचों की अधिकतम गति 110-130 कि.मी. की तुलना में 160 से भी अधिक की गति के लिए डिजाईन की गई है । इन कोचों में सामान्य कोचों की तुलना में ज्यादा जगह होती है। आईसीएफ कोच की तुलना में एलएचबी कोच में बर्थ की संख्या भी अधिक होती है । इससे रेल यात्रियों को अधिक से अधिक बर्थ की सुविधा प्रदान करने में भी सहायता मिल रही है। एलएचबी कोच में हाइड्रोलिक सस्पेंशन का प्रयोग किया जाता है। वही दाएं बाएं मूवमेंट के लिए भी सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है, जिससे सफर आरामदायक हो जाता है।
उपयुक्त सभी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये आज से गाड़ी संख्या 12070 गोंदिया • रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस को नई एलएचबी कोच के साथ चलाई जा रही है साथ ही कल दिनांक 24 अगस्त 2023 से गाड़ी संख्या 12069 रायगढ़ – गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस भी नई एलएचबी कोच के साथ चलेगी । इससे यात्रियों को बेहतर आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा सुविधा मिल रही है साथ ही 08 अतिरिक्त बर्थ की सुविधा भी उपलब्ध हो रही हैं ।
Editor In Chief