बीजापुर विधानसभा क्षेत्र से काँग्रेस के नीना रावतिया
पेश की दावेदारी..

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

शंकर के बाद बीजापुर काँग्रेस से नीना ने जताई चुनाव लड़ने की इच्छा,  आवेदन कर पेश की दावेदारी..!

विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन है। एक दिन पहले जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम ने आवेदन किया, तो आज जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे ने ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष को अपना आवेदन दिया।

बीजापुर जिला कांग्रेस की कद्दावर नेताओ में से नीना भी एक चेहरा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी,कार्यकारिणी एवं संचार समिति की सदस्य भी है।

इसके अलावा संगठन के अन्य महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी भी सम्हाल चुकी है।

2006 में वार्ड मेम्बर बनी नीना 2007 में जनपद उपाध्यक्ष, 2010 में जिला पंचायत अध्यक्ष चुने जाने के साथ वर्तमान में जिला पंचायत के अलावा बस्तर प्राधिकरण की सदस्य भी है।

नीना के मुताबिक महती भूमिका में रहने और आदिवासी बहुल विधानसभा से सक्रिय महिला नेत्री होने से उन्हें उम्मीद है कि बतौर विधानसभा प्रत्याशी के लिए संगठन उन्हें एक अवसर दे सकती है, जिस पर वह खड़ी भी उतरेगी। बीजापुर

बीजापुर विधानसभा से जिला पंचायत अध्यक्ष ने ठोकी पहली दावेदारी

शंकर कुडियम है जिला पंचायत अध्यक्ष

4 बार जनपद और दो बार जिला पंचायत चुनाव में कर चुके जीत हासिल

नगर अध्यक्ष को सौंपा दावेदारी आवेदन

Share This Article