गीदम के साई मंदिर के प्रागन में स्वच्छता व वृक्षारोपण अभियान चलाया गया..!
सुकमा जिले में रति कान्त बेहेरा कमाण्डेन्ट, 02 बटालियन, के.रि.पु.बल के निर्देशानुसार 02 बटा० के.रि.पुबल के जवानों द्वारा सुकमा में गीदम नाला के समीप स्थित साई मंदिर के प्रागन में स्वच्छता व वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। श्री साई बाबा एक भारतीय गुरू, संत एवं फकीर के रूप में पूजनीय है। उनके अनुयायी उन्हें सर्वशक्तिमान एवं सर्वव्यापी मानते हैं, वे हिन्दू व मुस्लिम सभी धर्म के अनुयायियों के लिए पूजनीय है। इस आयोजन के तहत 02 बटा0 सी.आर.पी.एफ के अधिकारियों व कार्मिकों द्वारा मंदिर परिसर व परिसर के चारो तरफ साफ-सफाई व वृक्षारोपण किया गया। इस स्वच्छता व वृक्षारोपण अभियान में द्वितीय वाहिनी के अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारियों, जवानों व आस-पास के लोगों ने श्रम दान किया।
इस मौके पर द्वितीय वाहिनी केरिपुबल के श्री पवन कुमार द्वितीय कमान अधिकारी, श्री अनामी शरण, द्वितीय कमान अधिकारी श्री भास्कर भट्टाचार्य, उप कमाण्डेन्ट, श्री टी. सैमसन राजू, उप कमाण्डेन्ट, श्री ज्ञानेश प्रताप सिंह सहा कमाण्डेन्ट, श्री राजेन्द्र कुमार सहा. कमाण्डेन्ट एवं अन्य अधीनस्थ अधिकारी, जवान व साई मन्दिर के भक्तगण अदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री रति कान्त बेहेरा, कमाण्डेन्ट, 02 बटालियन, के.रि. पु. बल ने मंदिर के कार्मिकों व 02 बटालियन, के.रि.पु.बल के सभी अधिकारियों, अधिनस्थ अधिकारियों एवं जवानों को इस स्वच्छता व वृक्षारोपण अभियान में भाग लेने के लिए शुभकामना दिया तथा उनके परिवार वालों को भी स्वच्छता व वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करने का अनुरोध किया क्योकिं स्वच्छता ईश्वरत्व की पहचान है तथा हम सभी के जीवन में स्वस्थ्य रहने के लिए बहुत जरूरी है एवं वृक्षारोपण के माध्यम से ही हम अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रख सकते है। उन्होंने यह भी बताया कि स्वच्छता से तात्पर्य न सिर्फ अपने आस-पास व वातावरण की है वरण इससे तात्पर्य है तन की स्वच्छता, मन की स्वच्छता व आत्मा की स्वच्छता जिसे हम अन्ततः ईश्वर से मिल जाते है। उन्होंने यह भी बताया कि द्वितीय वाहिनी नियमित रूप से इसी प्रकार सुकमा के सार्वजनिक स्थलों की सफाई व वृक्षारोपण कर सुकमा वासियों को भी अपने आस-पास के साफ-सफाई व वृक्षारोपण हेतु प्रेरित करेगी।