Bijapur news “ग्रामीण की हत्या मे शामिल माओवादी गिरफ्तार..!

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

Bijapur news “ग्रामीण की हत्या मे शामिल माओवादी गिरफ्तार..!
बीजापुर जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि माओवादी मिलिशिया सदस्य सोमलू कुरसम लुक छिपकर घर में आया हुआ है । मुखबीर की सूचना पर थाना तर्रेम, एसटीएफ एवं केरिपु 153 का संयुक्त बल सूचना तस्दीकी पर बड़े तर्रेम नदीपारा की ओर रवाना हुए थे । अभियान के दौरान ग्राम बड़े तर्रेम नदीपारा पहुंच कर आरोपी मिलिशिया सदस्य सोमलू कुरसम पिता स्व0 पाण्डू, उम्र 30 वर्ष, सा0 नदीपारा बड़ा तर्रेम थाना तर्रेम, जिला बीजापुर* को सकूनत पर पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर‍ पकड़ा गया । गिरफ्तार मिलिशिया सदस्य थाना तर्रेम क्षेत्रान्तर्गत के तुर्रीपारा में ग्रामीण अवलम हड़मा की हत्या में शामिल था।

पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना तर्रेम में वैधानिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।

Share This Article