वरिष्ठ पत्रकार अशोक व्यास की आठवीं पुस्तक लांच…!
बिलासपुर। मंत्रों की वो सरल बातें हम सभी को जानना चाहिए जिससे हम मंत्रों का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। यह कहना है वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार अशोक व्यास का। उन्होंने यह बात उनकी आठवीं पुस्तक ‘ मंत्र बोलते हैं भाग्य खोलते हैं ‘ की लांचिंग के अवसर पर कही। उन्होंने बताया कि पुस्तक को लिखने का उद्देश्य यही है कि हम मंत्रों को सरल भाषा में न सिर्फ समझ सकें बल्कि बेहतर तरीके से उसका उपयोग कर अपने जीवन में इन मंत्रों का लाभ भी उठा सकें। महत्वपूर्ण यह नहीं कि मंत्रों का रहस्य क्या है बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि हम मंत्रों की ताकत को समझें। मंत्रों की कुछ सरल और बारीक बातें हम जानते तो हैं पर जानकर भी अनजान बने रहते हैं। इसी कारण पूरी जिंदगी मंत्र करते हैं फिर भी उचित फल नहीं मिल पाता। इसीलिए पुस्तक में कुछ ऐसी बातें सामने ला रहे हैं जो आपकी जिंदगी की दिशा और दशा बदलने में कारगर साबित होंगी। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी श्रीमती बबीता व्यास ने उन्हें प्रेरित किया कि एक पत्रकार होने के नाते समाज में लेखन के माध्यम से जागृति लाने प्रयास जरूर करें।यही वजह है कि आज वे आठ पुस्तकें लिख सके। इसके पहले श्री व्यास कविताओं की पुस्तक साक्षी, साक्षी-2 और साक्षी-3, साक्षी-4 तथा ज्योतिष पर पुस्तक’ समस्याएं आपकी समाधान हमारे’ ‘समस्त व्रत पूजा विधान ‘ पुस्तक के अलावा ‘सत्यनारायण व्रत कथा’ पुस्तक भी लिख चुके हैं। पुस्तक ‘मंत्र बोलते हैं भाग्य खोलते हैं’ का विमोचन बुक्स क्लिनिक के भवन कुदुदंड में सोमवार 3 जुलाई को हुआ। इस मौके पर बुक्स क्लीनिक के डायरेक्टर हितेश सिंह बिसेन,को- डायरेक्ट ऋचा सिंह बिसेन, श्रीमती बबीता व्यास, साक्षी व्यास,अनुज प्रताप सिंह, राजेश बंजारे, दीपक मनमोहित, राकेश साहू, रजनी केशरवानी, गौरी साहू, शिवा सिंह, रानू राजपूत, सतीश राजपूत, पारूल प्रधान, संध्या बैरागी, जन्मेजय पैकरा, लक्ष्य बर्मन के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Editor In Chief