CG”भैरमगढ़ के सप्ताहिक में एक नक्सली गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

CG”भैरमगढ़ के सप्ताहिक में एक नक्सली गिरफ्तार….!

बीजापुर जिले में संचालित माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 30-06-2023 को थाना भैरमगढ़ एवं केरिपु 199/G कंपनी का बल भैरमगढ़ साप्ताहिक बाजार के दिन संजयपारा के पास से एरिया डॉमिनेशन के दौरान *मिलिशिया सदस्य बदरू ऊर्फ बनारू कड़ती पिता स्व0 सन्नू उम्र 45 वर्ष निवासी पोन्दुम थाना भैरमगढ़ को पकड़ा गया ।

पकड़ा गया माओवादी थाना भैरमगढ़ क्षेत्रअंतर्गत दिनांक 20/01/2023 राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध करने की घटना में शामिल था । उक्त के विरूद्ध थाना भैरमगढ़ में 01 स्थाई वारंट भी लंबित है । पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना भैरमगढ़ में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।

Share This Article