Bijapur news “IED ब्लास्ट में 2 जवान घायल:सर्चिंग पर निकले थे सुरक्षाबल के जवान…!

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

IED ब्लास्ट होने से केरिपु 85वी वाहिनी के 02 जवान घायल…!

बीजापुर जिले में एरिया डॉमिनेशन पर पुसनार कैम्प से केरिपु की टीम हिरोली की ओर निकली थी, पूर्वांह 10:30 के आसपास टेकामेटा पहाड़ी के पास माओवादियों द्वारा लगाये गये प्रेशर IED की चपेट में आने से 02 जवान हुए घायल

घायल जवानों को जिला चिकित्सालय में प्राथमिक चिकित्सा उपरान्त एयर लिफ्ट कर रायपुर रवाना किया जा रहा है थाना गंगालूर क्षेत्र का मामला

Share This Article