कोरबा – अंततः जनपद से सीईओ रात्रे की हुई छुट्टी, जीके मिश्रा नए सीईओ

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

कोरबा – कोरबा जनपद पंचायत में जनपद अध्यक्ष और सीईओ के मध्य चले आ रहे जमे रहने और हटाने की खींचतान का आखिरकार पटाक्षेप हो ही गया। राज्य शासन ने आदेश जारी कर विवादित सीईओ एसएस रात्रे को हटाकर ट्राइबल विभाग में आगामी आदेश तक के लिए भेज दिया है। कोरबा जनपद के सीईओ अब गोपाल कृष्ण मिश्रा होंगे जिनका एक मामले में हुआ निलंबन फिलहाल बहाल कर दिया गया है। ज्ञात रहे श्री रात्रे के खिलाफ जनपद अध्यक्ष के बाद पंचायत सचिवों ने भी मोर्चा खोल दिया था व रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने भी धरना की चेतावनी दे दी थी। इसके बाद जनपद की सामान्य सभा का भी बहिष्कार कर दिया गया। हाई प्रोफाइल हो चुके इस मामले में देर से ही सही, पर शासन ने रात्रे को हटाने का निर्णय ले ही लिया

कोरबा – अंततः जनपद से सीईओ रात्रे की हुई छुट्टी जीके मिश्रा नए सीईओ

Share this Article

You cannot copy content of this page