कुख्यात नक्सली अनमोल दा के घर पर गुवा पुलिस ने चस्पाया पोस्टर…!
नारायनपुर जिले के गुवा थाना कांड सं0-23/20 के फरार अभियुक्त के विरूद्ध गुवा थाना पुलिस ने पेक नारायणपुर थाना के सहयोग के द्वारा आज विशेष छापामारी अभियान चलाया गया एवं वंश टोला, जरूवा गांव में सशस्त्र बल के साथ कुख्यात नक्सली अनमोल दा उर्फ लालचन्द हेम्ब्रम पिता- धन्नु हेम्ब्रम के गांव जरूवा, वंशी टोला, थाना- पेंक नारायणपुर जिला- बोकारो के घर पर विशेष छापामारी करते नक्सली के घर पर इश्तिहार चिपकाया। साथ ही गांव वालों के सहयोग से डुगडुगी बजाते हुए चौक-चौराहों पर ग्रामीण से कुख्यात नक्सली अनमोल दा उर्फ लालचंद हेंब्रम के बारे में पुछताछ किया गया। ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि कई वर्षों उक्त कुख्यात नक्सली घर नहीं आया हैं। इसके संबध मैं कोई सूचना मिलने पर आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया।
Editor In Chief