सुप्रीम कोर्ट में पहलवानों का केस बंद, कहा – अब मजिस्ट्रेट या हाईकोर्ट में लगाए गुहार

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

पहलवान बोले- सही से जांच नहीं कर रही पुलिस, SC ने निचली अदालत जाने का निर्देश दिया…!

दिल्ली के जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ (WFI) अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर लगातार 12 दिन से धरने पर बैठे पहलवानों का आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद निराशा हुई। सुप्रीम कोर्ट ने विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की याचिका को खत्म कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहाकि, एफआईआर के लिए याचिका दाखिल की गई थी। FIR दर्ज की गई। अब पहलवान अपनी बात को अब मजिस्ट्रेट या हाईकोर्ट में रख सकते हैं। इससे पूर्व दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे रेसलर्स और पुलिस के बीच बुधवार देर रात बवाल मच गया। कुछ रेसलर्स को चोटें आई हैं। झड़प के बाद मेडल विजेता पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक रोने लगीं। गुरुवार को बजरंग पूनिया ने कहा कि, हम अपने मेडल्स भारत सरकार को लौटा देंगे। बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने कहा कि अब यह लड़ाई लंबी चलेगी। ये पहलवान भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर लगातार 11 दिन से धरने पर बैठे हैं। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई भी होनी है।

Share This Article