रिपोर्टर सिरोज विश्वकर्मा
Bijapur news “IED निष्क्रिय करते वक्त हुआ हादसा, डीआरजी का एक जवान घायल…!
बीजापुर जिले में जवान को नुकसान पहुँचाने के लिए मवोवादियों ने IED लगाकर रखा था जिसे जवानों ने सर्चिंग के दौरान खोज निकाला। इसी IED को निष्क्रिय करने के दौरान IED ब्लास्ट हो गया इस घटना में डीआरजी का एक जवान घायल हो गया। पुलिस अधीक्षक आजनेय वार्ष्णेय ने जानकारी देते हुए बताया की मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी की बड़े तुंगाली गाँव में नक्सलियों के उपस्थिति की सूचना मिली थी जिसके बाद डीआरजी बीजापुर की टीम बड़ेतुंगाली के लिए रवाना हुई थी। तभी जवानों को आता देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा सँभालते हुए नक्सलियों पर ताबड़तोड़ प्रहार किया जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का सहारा लेकर भागने में कामयाब हो गए।
रिपोर्टर सिरोज विश्वकर्मा

जब जवानों ने घटना स्थल की जाँच की तो उन्हें नक्सलियों के द्वारा लगाया गया IED बरामद हुआ। शाम को 5 बजकर 30 मिनट पर आईईडी को निष्क्रिय करने के दौरान IED ब्लास्ट हो गया। इस घटना में डीआरजी का एक जवान शंकर पारेट घायल हो गया। घायल जवान को मामूली चोटें आई है। जवान का इलाज जिला अस्पताल में किया गया