छसबल 15 वीं वाहिनी बीजापुर में धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती…!
छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 15 वीं वाहिनी बीजापुर में 14 अप्रैल को बाबा साहब अम्बेडकर को जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक दक्षिण बस्तर श्री बी एस ध्रुव और कमांडेंट श्री भोजराम पटेल ( भापुसे) मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान बाबा अंबेडकर के फोटो पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर सभी जवानों द्वारा बाबा साहब के आदर्शो पर चलने और समाज में प्रचलित सामाजिक विषमताओं को दूर करने की शपथ भी ली गई । कार्यक्रम के अंत में जवानों द्वारा बाबा साहब के जीवन के विभिन्न पहलुओं की गाथाओं का वर्णन किया गया, साथ ही उनके जीवन के विभिन्न प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से अपने जीवन में सुधार लाने हेतु विभिन्न पहलुओं पर चर्चा भी की गई। तदोपरांत मिष्ठान्न वितरण व स्वल्पाहार के पश्चात कमांडेट श्री भोजराम पटेल द्वारा सभी जवानों को पुनः अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए विश्व कल्याण की कामना की गई।
कार्यक्रम के उपरांत वाहिनी में चल रहे बस्तर फाइटर जवानों के दीक्षांत समारोह की तैयारियों का जायजा भी लिया। विदित हो कि बस्तर फाइटर के जवानों के प्रशिक्षण के प्रथम सत्र का समापन बीजापुर स्थित 15 वीं वाहिनी से 15 अप्रैल को ही किया जाना है।
Editor In Chief