क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले जी का जन्म दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया…!
दंतेवाड़ा जिले के बचेली पुराना मार्केट के वार्ड क्रमांक 06 में महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जन्म दिन पर वार्ड पार्षद धनसिंग नाग और बचेली के भाजपा अनुसूचित जाति के मंडल अध्यक्ष महेंद्र बेहेरा जी ने वार्ड के लोगो के साथ जन्म महोत्सव मनाया
: ज्योतिराव गोविंदराव फुले 19वीं सदी के एक महान समाज सुधारक, समाज प्रबोधक, विचारक, समाजसेवी, लेखक, दार्शनिक और क्रान्तिकारी कार्यकर्ता थे। महात्मा फुले और ज्योतिबा फुले के नाम से प्रसिद्ध गोविंदराव का जन्म 11 अप्रैल 1827 में महाराष्ट्र के सतारा में हुआ था। उन्होंने अपना पूरा जीवन स्त्रियों को शिक्षा का अधिकार दिलाने, बाल विवाह पर रोक लगवाने के प्रयासों में लगा दिया।
Editor In Chief

