ओवर लोड वाहनों पर सख्ती से प्रतिबंध कसे प्रशासन: BJYM जिला कन्याशक्ति टिया चौहान…!
दो चरण में बात रखूंगी;-१- “गाँव” के संकरी गलियों में आजकल ना जाने कौन सी मजबूरियाँ दौड़ने लगी हैं मानों मालगाड़ी को दूजा कोई मार्ग मिलता ही नहीं जैसे कि ग्राम पंचायत अमेठी अन्तर्गत बेलटिकरी की फिसलती सड़कों पर ओवर लोड डंपर गाड़ियां अंधाधुंध रफ़्तार से दौड़ती हैं जबकि वहीं दूसरी छोर में दानसरा की बाईपास सड़कें बड़े वाहनों के यातायात हेतु उपयुक्त है। वाहन चालकों व उनके मालिकों को शख्त हिदायत दी जानी चाहिए कि वैकल्पिक सुविधा मात्र के लिए यूँ ग्रामीण बाहुल्य इलाकों में भारी वाहन कतई ना घुसाएं खासकर जिन क्षेत्रों में छोटे बच्चों का नियमित खेलकूद होते रहता है।
शासन-प्रशासन से खास अपील और सभी बहनों भाईयों से निवेदन है “दुर्घटनाओं की प्रतीक्षा ना करें,
भारी वाहनों पर प्रतिबंध कसें ।
दूसरे चरण में:- मादक पदार्थ का सेवन करके चारपहिए ओवर लोड गाड़ियों की गति में नियन्त्रण खो देने जैसी कारणों ने भी सड़क दुर्घटनाओं में काफि दुष्परिणामों को अंजाम दिया-दिया है जिसका दर्दनाक उदहारण विगत दिनों पूर्व अंचल के ग्राम पंचायत बटाऊपाली में घटी घटना है जिसमें दो किशोरियों की जान चली गई और दो घायल बालिकाओं को रायगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
“कृपया कर जनता जनार्दन भी इस बात पर विचार करें।”
Editor In Chief