रिपोर्टर राकेश खरे
कोतवाली पुलिस अवैध शराब पकड़ने में थी मग्न! इधर पत्रकार की गाड़ी घर के सामने से हो गई चोरी..!
बिलासपुर।शहर में निज़ात अभियान को लेकर पुलिस नशे के सौदागरो के खिलाफ चुस्त हो चुकी है किंतु चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने में पुलिस की सुस्ती से अब चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि वे पत्रकार को भी नही बख़्श रहे है दरअसल बीती रात सीटी कोतवाली पुलिस खटीक मोहल्ले में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कार्यवाही करने में जुटी थी इसी बीच जूना बिलासपुर सवितर्क प्रेस कार्यालय के सामने से चोर एक्टिवा वाहन को चोरी कर ले गया,जूना बिलासपुर निवासी राजेन्द्र देवांगन (संपादक) जिनके घर के सामने ही उनका प्रेस कार्यालय है जहाँ बीती रात वे अपने एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी 10 एनसी 4319 को खड़ा किये और घर चले गए, जब वे सुबह ऑफिस खोलने निकले तो देखा कि गाड़ी जहाँ खड़ा किये थे वहाँ नही है चोरी के अंदेशा पर घटना की जानकारी पीड़ित ने सिटी कोतवाली पुलिस को दी है पीड़ित द्वारा सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से चोर की खोजबीन करने पर चोर एक सीसीटीवी कैमरे में कैद मिला, जिस फुटेज में चोरी करने वाला चोर बेख़ौफ़ आराम से गाड़ी को धकेलते लेकर जा रहा है
रात्रि गश्त के बाद भी चोर आसानी से चोरी की वारदातों को दे जाते है अंजाम
शहर में चोरी की अधिकांश घटना रात के वक़्त ही घटी है इससे पुलिस के रात्रि गश्ती पर भी सवाल खड़ा होता है पुलिस रात में गश्ती के दौरान संदेहियों पर नज़र जमाए रहती है तो वही चोर पुलिस की आंखों में धूल झोंककर चोरी की वारदातों को अंजाम देकर निकल जाते है
सीसीटीवी में कैद चोर टोपी लगाया है
बीती रात चोरी की घटना को अंजाम देते जो अज्ञात चोर कैमरे में कैद हुआ है वह टोपी पहना हुआ है जूता भी पहना है चोर का उम्र भी लगभग 30 वर्ष से कम लग रहा है
सीसीटीवी कैमरे में कैद चोर को देखे