अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के समारोह में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी बीजापुर द्वारा सामग्री वितरण…!

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के समारोह में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी बीजापुर द्वारा सामग्री वितरण…!

बीजापुर में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला संघ बीजापुर द्वारा पंचशील आश्रम के 30 बालिकाओं को हाईजीन कीट प्रदाय किया गया एवं उनके स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। वहीं 3 नग पल्स आक्सोमीटर एवं साबुन का विरतण भी उपस्थित अतिथि श्री शंकर कुड़ियम जिला पंचायत अध्यक्ष, श्रीमती नीना रावतिया उद्दे जिला पंचायत एवं सदस्य बस्तर विकास प्राधिकरण, श्रीमती बोधी ताती जनपद अध्यक्ष द्वारा वितरण किया गया। इस दौरान तीन निशक्त महिलाओं को किचन शेड एवं 1-1 नग कंबल भी प्रदान किया गया और बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे

Share This Article