एक मई से उसलापुर से चलाई जाएंगी सभी ट्रेनें:सारनाथ, अमरकंटक व संपर्क क्रांति के रिजर्वेशन रूट से बिलासपुर डिलीट…!

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

एक मई से उसलापुर से चलाई जाएंगी सभी ट्रेनें:सारनाथ, अमरकंटक व संपर्क क्रांति के रिजर्वेशन रूट से बिलासपुर डिलीट…!

बिलासपुर जोन की चार ट्रेनों के रिजर्वेशन रूट से बिलासपुर जंक्शन को डिलीट कर दिया गया है। ये ट्रेनें एक मई से बिलासपुर स्टेशन नहीं आएंगी। इसलिए इन ट्रेनों में बिलासपुर जंक्शन तक का रिजर्वेशन 120 दिन पहले से ही बंद कर दिया गया है।

बिलासपुर जोनल प्रबंधन ने परिचालन और रेलवे की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर जोन की चार ट्रेनों का रुट एक मई से बदलने का आदेश 15 दिसंबर को जारी किया और 1 मई से इन ट्रेनों के रिजर्वेशन रूट से बिलासपुर जंक्शन को डिलीट कर दिया है। इन सभी ट्रेनों में 30 अप्रैल तक ही बिलासपुर का रिजर्वेशन दिखा रहा है। चूंकि रेलवे का रिजर्वेशन सिस्टम 120 दिन पहले से चलता है इसलिए अगर कोई यात्री 120 दिन पहले यात्रा का आरक्षण करा रहा होगा या फिर दो महीने पहले के लिए करा रहा होगा तो उसे बिलासपुर जंक्शन का रिजर्वेशन नहीं मिला होगा।

यानी मई-जून महीने के लिए अगर कोई इन ट्रेनों में बिलासपुर तक सफर करने के लिए रिजर्वेशन कराना चाहे तो उसे नहीं मिलेगा। बिलासपुर जोन के डिप्टी सीओएम आरजे शर्मा ने 15 दिसंबर 2022 को चार जोड़ी ट्रेनों को एक मई से दुर्ग-रायपुर से सीधे उसलापुर शिफ्ट करने का आदेश जारी किया है। ये ट्रेनें दाधापारा रेलवे स्टेशन से बाइपास लाइन से उसलापुर चली जाएगी। चार ट्रेनों में से दो ट्रेनें साप्ताहिक हैं जो कि एक सप्ताह पहले यानी 24 और 25 अप्रैल से ही उसलापुर से चलेंगी। इन ट्रेनों में दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग छत्तीसगढ़ संपर्कक्रांति एक्सप्रेस और दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस शामिल हैं।

ये ट्रेनें नहीं आएंगी बिलासपुर स्टेशन

15159 छपरा– दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 1 मई से उसलापुर से चलेगी।

15160 दुर्ग–छपरा सारनाथ एक्सप्रेस 1 मई से उसलापुर से चलेगी।

12853 दुर्ग–भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस 1 मई से उसलापुर से चलेगी।

12854 भोपाल–दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 1 मई से उसलापुर से चलेगी।

12823 दुर्ग-निजामुद्दीन छत्तीसगढ़ संपर्कक्रांति एक्सप्रेस 24 अप्रैल से उसलापुर से चलेगी।

12824 निजामुद्दीन-दुर्ग छत्तीसगढ़ संपर्कक्रांति एक्सप्रेस 25 अप्रैल से उसलापुर से चलेगी।

12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस 25 अप्रैल से उसलापुर से चलेगी।

12450 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस 27 अप्रैल से उसलापुर से चलेगी।

सुविधा नहीं, इसलिए विरोध
बिलासपुर जंक्शन जैसी सुविधा उसलापुर रेलवे स्टेशन में नहीं है इसके अलावा बिलासपुर स्टेशन से उसलापुर स्टेशन की दूरी लगभग 8 किलोमीटर है इसलिए आम जनता इसका विरोध कर रही है। इन ट्रेनों के बिलासपुर नहीं आने से पूरा शहर प्रभावित होगा।

Share This Article