आज स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर बेलतरा में मना राष्ट्रीय विज्ञान दिवस एवं शिक्षक अभिभावक बैठक संपन्न…

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

आज स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर बेलतरा में मना राष्ट्रीय विज्ञान दिवस एवं शिक्षक अभिभावक बैठक संपन्न…

बिलासपुर/नेवसा:–बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बेलतरा स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर गलतासुबह 10बजे से विद्यालय में शिक्षक अभिभावक बैठक संपन्न हुआ जिसमें अभिभावकों के बीच बच्चों के पढ़ाई एवं पढ़ाई को और नए तरीके से सुधार के विषय मे चर्चा हुआ, बच्चों के प्रति दिन क्रियाकलाप एवं शिष्टाचार, पौष्टिक आहार जैसे आदि विषयों पर चर्चा हुआ l जिसमें अभिभावकों के द्वारा सुझाव दिया गया l बैठक के बाद बच्चों द्वारा कबाड़ से जुगाड़ विज्ञान का प्रदर्शन किया गया बच्चों द्वारा अनेक मॉडल मिट्टी एवं कार्डबोर्ड से बनाया गया जिसमें कुल 56 बच्चों ने अपना मॉडल प्रस्तुत किया l सुरुचि कोरम – सोलर पावर इरिगेशन, आन्या जायसवाल – ग्रीन हाउस प्रभाव, नमन नेताम – टेबल लैम्प, वरुण सोनी – सड़क संकेत, तुषार तिवारी – उत्सर्जन तंत्र, रानू, वैभव, संस्कार, रूद्र – पवन चक्की, तनिष्क, कुलदीप, आयान, दक्ष – कूलर, नितीश, सुमित – हाइड्रोक्लोरिक जे. सी. पी., संस्कृति, रिचा – होलोग्राम बॉक्स, राधिका, सान्या – स्कूल, हॉस्पिटल, स्नेहा, जयनील – पेन स्टैंड, सुधांशु – वायु सुचक यंत्र,प्रियांशु- मैजिक पेपर, रूद्र जायसवाल – फोटो फ्रेम, राजीव, नैना – पानी टंकी जैसे आदी मॉडल प्रस्तूत किये l
आज के कार्यक्रम मे विनोद चौबे, मनोज कुमार महिलान्गे विद्यालय से गगन कौशिक एवं समस्त स्टाफ, अभिभावकगण उपस्थित रहें l

Share this Article

You cannot copy content of this page